श्रावस्ती, जनवरी 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। फायर विभाग की ओर से गुरुवार को 62वीं वाहिनी में एसएसबी मुख्यालय भिनगा में अग्निशमन सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी जवानों को अग्निकांड की घटना के दौरान की जाने वाली कार्रवाई का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें अग्नि घटना से बचाव का तरीका बताया गया। कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफएसओ संजय जयसवाल, फायरमैन दीपक अवस्थी, सर्वेश कुमार व नीरज पाल की टीम ने वाहिनी के कार्मिकों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को आग के विभिन्न प्रकार, आग लगने के कारण, आग से बचाव के उपाय, आपातकालीन स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियां तथा अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। इसके साथ ही ...