पिथौरागढ़, जनवरी 4 -- पिथौरागढ़। धारचूला के एसएसबी कैम्प गोठी में पुलिस व एसएसबी ने मानव तस्करी व साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने जवानों को सीमावर्ती क्षेत्रों में मानव तस्करी के खतरों, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करने, वर्तमान में बढ़ रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और अनजान लिंक से बचने के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने जवानों से किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर उसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर में देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...