महाराजगंज, नवम्बर 30 -- खनुआ। एसएसबी 66 वीं वाहिनी के बीओपी चंडीथान परिसर में जवानों को फायर विभाग की ओर से फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यवाहक कमांडेंट बिप्लव दौलागज‌ऊ ने बताया कि उप कमांडेंट पंचानन महाजन की उपस्थिति में चंडीथान बीओपी परिसर में फायर स्टेशन नौतनवा से आए प्रशिक्षक मोहम्मद इकबाल व फायर फाइटर डॉ. राम नरेश यादव ने आग से बचाव का अभ्यास कराया। प्रशिक्षक ने आग बुझाने के तरीके का अभ्यास कराया। आग बुझाने के उपकरणों के प्रकार व प्रयोग करने का तरीका और प्रयोग करते ध्यान में रखी जाने वाली बातों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ठाकुर आदि जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...