लखीसराय, जून 7 -- चानन, निज संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एसएसबी कैंप बन्नु बगीचा के साथ ही सभी पैक्स अध्यक्षों, पंचायत मुखिया एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आहूत कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प गुरुवार को लिया गया। 29वीं वाहिनी के कमांडेट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर बन्नु बगीचा एसएसबी जवानों द्वारा जलप्पा स्थान मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान मंदिर की साफ-सफाई के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। मंदिर के पूजारी को वृक्ष भेंट कर कहा कि प्रकृति भी हमारी मां है। जब तक हम उसकी रक्षा नहीं करेंगे, तब तक आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित नहीं होगा। हर लोगों को आज के दिन अपनी मां के नाम एक पेड़ लगानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...