श्रीनगर, जून 27 -- कीर्तिनगर स्थित भोलू भरदारी पार्क में शुक्रवार को एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शामिल हुए कीर्तिनगर,हिंडोलाखाल व श्रीनगर क्षेत्र के गुरिल्लाओं ने अपनी तीन सूत्रीय नियुक्ति, पेंशन और ग्रेच्युटी की मांग को लेकर सरकार के प्रति नाराज़गी जताई। गुरिल्लाओं का आरोप है कि सरकार बीते 19 वर्षों से केवल आश्वासन देती आई है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ब्लाक अध्यक्ष कीर्तिनगर हिम्मत सिंह मेहर ने कहा कि वे शांतिपूर्ण और देशभक्ति भाव से वर्षों से संघर्षरत हैं, लेकिन अब सब्र की सीमा टूट रही है। मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट भी उत्तराखंड के एसएसबी गुरिल्लाओं के पक्ष में निर्णय दे चुका है, जिसमें मणिपुर की तर्ज पर उन्हें नियुक्ति, पेंशन और ग्...