लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया के मंदिर परिसर में नवरात्रि के समापन पर पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर वाहिनी कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी सहित अन्य अधिकारी व जवान परिवार के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना व हवन के साथ हुई। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कमांडेंट ने सभी मौजूद बलकर्मियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और इस प्रकार के आयोजनों को आपसी सौहार्द व सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...