मोतिहारी, सितम्बर 21 -- पीपराकोठी, एसं। एसएसबी मैदान में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार, एसएसबी कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, सीओ सुनील कुमार, बीडीओ, मोहिनी कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की सोंच का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के हर संसदीय क्षेत्र से ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। कहा कि यह महोत्सव स्थानीय युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शित करने व बड़े मंचों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करेगा। वहीं कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अवैयक्तिक विकास का माध्यम है...