लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंप सूंडा में वन्य व जीव-जंतुओं के संरक्षण और उनकी तस्करी की रोकथाम के विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति निधि संगठन डब्ल्यूडब्ल्यूएफ किया गया। कार्यशाला में वन्य जीव संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों और अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए। कार्यशाला के दौरान वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला में डा. मुदित गुप्ता हेड, ईस्टर्न ताल, रोहित रवि सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर और देवेन्द्र कुमार फील्ड सहायक शामिल रहे। विशेषज्ञों ने सीमा क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा, उनके प्राकृतिक आवास की रक्षा और अवैध तस्करी को रोकने के लिए कर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यशाला में सूंडा के प्रभारी तिलक राज सहायक कमांडेंट भी मौजूद रहे।...