किशनगंज, मार्च 9 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा स्थित एसएसबी कैंप फतेहपुर में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट चाओबा अंगोमछा, असिस्टेंट कमांडेंट आयुष दधीच, फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टी कुमारी, सब इंस्पेक्टर अनीमा कुमारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की कर्मठ महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें अपने क्षेत्र में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया। कक्षा नौवीं की छात्रा ज्योति कुमारी द्वारा निडरता से अपने भोरहा गांव में महिलाओं के द्वारा दिहाड़ी मजदूरी के पैसे को उनके पुरुष पतियों द्वारा नशा और जुए में बर्बाद करने वाले पुरुषों को सुधारने के लिए एसएसबी से गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आग्रह किया। जिससे महिलाओं की कमाई उनके बच्चों के काम में आ सके। साथ ही ज्योति ने बताय...