गिरडीह, फरवरी 1 -- देवरी। देवरी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सी-समवाय, 35वीं वाहिनी चतरो के प्रांगण में कंपनी कमांडेंट के निर्देशन में शुक्रवार को जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने 20 दिवसीय मोटर साइकिल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित शिविर में बेड़ोडीह पंचायत एवं आसपास गांवों के कुल 25 युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा। इस संबंध में विधायक मंजू कुमारी ने बताया कि एसएसबी द्वारा आयोजित बाइक रिपेयरिंग कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेरोजगार युवकों को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने मोटर साइकिल रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले युवकों को आत्मनिर्भर बनकर समाज, क्षेत्र एवं राष्ट्र के विकास में योगदान देने की बात कही। मौके पर सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह, भाजपा के चतरो मंडल अ...