महाराजगंज, मई 1 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसबी कैंप परिसर में सहायक कमांडेंट दिनेश चंद विश्वास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र में बढ़ती तस्करी, अतिक्रमण, चाइल्ड लेबर, मानव तस्करी और भारत-नेपाल सीमा के रास्ते विदेशियों के अवैध आगमन जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान कोतवाली पुलिस, कस्टम विभाग व मानव सेवा संस्था के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी क बड़ी समस्या है। इसको सामूहिक प्रयास से कम किया जा सकता है। वहीं, बाल श्रम व मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर रोकथाम करने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इंडो-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के साथ अवैध गतिविधियों पर निगरानी के लिए तकनीकी संसाधनों के उपयोग पर बल दिया। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने ...