अररिया, नवम्बर 25 -- बथनाहा, एक संवाददाता। 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा में सोमवार को जन जागरूकता रैली और पदयात्रा आयोजित की गई। द्वितीय-कमान-अधिकारी संजीव कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक संपत्ति हमारी जिम्मेदारी का संदेश दिया गया। रैली वाहिनी मुख्यालय से बीरपुर मोड़ तक निकाली गई, जिसमें यातायात नियम पालन, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्लोगन दिए गए। कार्यक्रम में अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, बल के जवान और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...