लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- कोतवाली सदर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव भदैया निवासी सोबरन लाल का 30 वर्षीय पुत्र संतोष जायसवाल महेवागंज की एक शराब भट्ठी पर काम करता था। गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे बाइक से घर जा रहा था। तभी मिदानिया तिराहे के आगे एसएसबी कैम्प के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...