रुद्रपुर, दिसम्बर 20 -- सितारगंज, संवाददाता। एसएसबी 57वीं वाहिनी सितारगंज में शनिवार को 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कमांडेंट मनोहर लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बल के कार्मिकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि ऐसे आयोजन बल के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराने के साथ ही कार्मिकों के मनोबल एवं आपसी सौहार्द्र को मजबूत करते हैं। उन्होंने सिस्टर एजेंसियों से पहुंचे अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति और उनके निरंतर सहयोग की सराहना की। कमांडेंट ने कहा कि सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय एवं स...