सीतामढ़ी, नवम्बर 1 -- सीतामढ़ी। 51 बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी-II में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बटालियन मुख्यालय और सभी बाहरी सीमा चौकियों में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह, "एकता के लिए दौड़" कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बटालियन मुख्यालय में 5, 10 और 16 किलोमीटर तथा बाह्य चौकियों में 5 और 8 किलोमीटर की दौड़, वॉकथाम एवं साइकिल/ बाइक रैली आयोजित की गई। कार्यवाहक कमांडेंट अपूर्व आदित्य के निर्देशन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने स्वयं भी 16 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर जवानों का मनोबल बढ़ाया और टीम भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा संप्रभुता बनाए रखने की शपथ दिलाई और बताया की भारत...