महाराजगंज, दिसम्बर 11 -- बहुआर, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसबी 22वीं वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र की युवतियों को सशक्त बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। इसके तहत एसएसबी झुलनीपुर एवं पथलहवा में 21 दिवसीय सिलाई (टेलरिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसमें दोनों समवायों में कुल 30 युवतियाँ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ 22वीं वाहिनी कमाण्डेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी युवतियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कोर्स न केवल कौशल विकास को बढ़ावा देते हैं। बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनके जीवन में नई दिशा प्रदान करते हैं। प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने एसएसबी द्वारा किए जा रहे इस पहल के प्रति आभार व्...