महाराजगंज, जुलाई 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। एसएसबी के महानिरीक्षक मालोथु रामुलु नाइक ने सोमवार को सोनौली पहुंच कर भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय गोरखपुर के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुन्ना सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर 22वीं वाहिनी के कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। भ्रमण के दौरान आईजी एसएसबी द्वारा वाहिनी परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मौके पर उन्होंने जवानों को स्वच्छता, अनुशासन एवं हरियाली को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सीमा पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों से भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया और देश सेवा में उनके योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...