मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। अहियापुर के उमा नगर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के क्षेत्रक मुख्यालय का शुक्रवार को महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने निरीक्षण किया। इस दौरान जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीजी ने जवानों की समस्याएं सुनीं। ड्यूटी करने के टिप्स दिये। उनसे जुड़ीं कल्याणकारी योजनाएं साझा कीं। बताया जाता है कि डीजी शनिवार को सीतामढ़ी के दौरा पर रह सकते हैं। वहां इंडो-नेपाल सीमा पर भी जाने की संभावना है। इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सीतामढ़ी में स्थानीय पुलिस और एसएसबी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर चर्चा करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एसएसबी के डीजी का मुजफ्फरपुर दौरा अहम माना जा रहा है। डीजी बनने के बाद अमृत मोहन प्रसाद पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। मौके पर आइजी रत्न ...