रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- सितारगंज, संवाददाता। डीआईजी अनिल कुमार शर्मा ने शनिवार को 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन, पारिवारिक आवास और कार्मिकों के लिए बनाए जा रहे 10 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीआईजी शर्मा और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने प्रस्तावित भवनों के लिए चिह्नित स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध एवं स्वीकृत लेआउट के अनुरूप पूरा कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने निर्माणाधीन भवनों के बीच उचित दूरी, हरित क्षेत्र के संरक्षण और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लेआउट में आवश्यक सुधार के सुझाव भी दिए। डीआईजी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि...