चतरा, जून 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। स्थानीय सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी बटालियन की ओर से बुधवार को नशा मुक्ति भारत अभियान को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली चतरा कॉलेज की ओर से होते हुए डीसी आफिस, केसरी चौक तक पहुंची। इस दरम्यान जवान नशा उन्मूलन से संबंधित कई स्लोगन लगे तख्ती लिए जागरूकता करते देखे गए। इसके अलावा बटालियन के जवानों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नशा मुक्ति भारत अभियान चलाया। जिसके तहत स्थानीय लोगों को नशा के दुष्प्रभाव तथा इससे बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई। एसएसबी के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में नशीली पदार्थ व दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नशा मुक्त भारत अभियान मनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश को नशीली पदार्थ व दवाओं के खतरे से मुक्त करना तथा लोगो...