किशनगंज, दिसम्बर 19 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सीमा पर कार्रवाई करते हुए 9 मवेशियों को जप्त किया है। एक कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहनी के एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों तथा दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गुरूवार मध्य रात्रि के बाद करीब सवा एक बजे बार्डर पीलर संख्या 134 से डेढ़ किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र में की गई है। जप्ती जानकारी देते हुए एफ कंपनी दिघलबैंक के कमांडर सहायक कमान्डेंट प्रियरंजन चकमा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई दिघलबैंक थाना के पुलिस और एसएसबी द्वारा उस वक्त की गई जब इन सभी मवेशियों को तस्करी के नियत से नेपाल से भारत लाया जा रहा था । उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सीमा के पास से लंबी दूरी तक पीछा करने के बाद जब मवेशियों को जप्त किया गया तो उस ...