रुद्रपुर, जुलाई 2 -- खटीमा, संवाददाता। 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार ने अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान इंडो नेपाल सीमा स्थित सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकियों नारायण नगर, काला पुल एवं लाल कोठी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआईजी पीलीभीत अनिल कुमार शर्मा तथा 57 बटालियन के कमांडेंट मनोहर लाल सहित संबंधित सीमा चौकियों के प्रभारी भी मौजूद रहे। महानिदेशक अमित कुमार को अधिनस्थों द्वारा सीमा चौकियों की कार्यप्रणाली, व्यवस्थाओं एवं संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं महानिदेशक ने सीमा पर तैनात जवानों को पूरी सजगता और तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भविष्य में आधुनिक तकनीकी उपकरणों का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने जवानों को उत्साह...