अररिया, दिसम्बर 21 -- अररिया। एक संवाददाता 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया द्वारा शनिवार को बल का 62वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वितीय कमान अधिकारी पी. नुपाजाओ सिंह ने बल मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली से प्राप्त बधाई संदेश के वाचन से हुई, जिसे उन्होंने सभी बलकर्मियों को सुनाया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी ने सशस्त्र सीमा बल की उपलब्धियों एवं गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बल की भूमिका से सभी को अवगत कराया। इस मौके पर वाहिनी परिसर में विभिन्न खेलकूद एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए जलेबी रेस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, संदीक्षा सदस्यों के लिए म्यूजिकल चेयर और मटका फोड़ प्रतियोगिता, जबकि बल कार्मिकों के लिए सैक रेस एवं रस्साकशी आयोजित की गई। इस...