पीलीभीत, अगस्त 11 -- जहानाबाद। एसएसबी की महिला जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में जहानाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट की ईमेल से भेजी गई तहरीर के आधार पर परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला जवान की मौत दम घुटने से होने की बात सामने आने के अलावा उसके शरीर पर 11 चोटों के निशान भी पाए गए थे। जहानाबाद पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरैना निवासी 25 वर्षीय मानसी पुत्री लेखराज एसएसबी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। वर्तमान में उसकी तैनाती बहराइच जिले के नानपारा में 59 बटालियान एसएसबी में चल रही थी। परिजनों ने गुरुवार को जहानाबाद पुलिस को मानसी की राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर...