श्रीनगर, नवम्बर 4 -- केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) श्रीनगर में मंगलवार को कांस्टेबल (महिला) पूजा मंडा को उप-महानिरीक्षक सुभाष चन्द नेगी द्वारा सम्मानित किया गया। कांस्टेबल पूजा मंडा ने 2 नवम्बर को नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 21 किमी. मैराथन रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें एक लाख रुपये की नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उप-महानिरीक्षक नेगी ने पूजा मंडा की इस उपलब्धि को बल एवं केंद्र के लिए गौरव का विषय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उनकी यह सफलता अन्य कर्मियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...