अररिया, नवम्बर 8 -- 92 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का किया गया वितरण स्वास्थ्य, पोषण, नशामुक्ति और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' पर किया जागरूक अररिया। एक संवाददाता एसएसबी 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में शुक्रवार को बाह्य सीमा चौकी आमबाड़ी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव कुतुम्बगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में 'नागरिक कल्याण कार्यक्रम' के तहत नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. मनोज जाट द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाई दी गईं। शिविर में 33 पुरुष, 48 महिलाएं और 11 बच्चों सहित कुल 92 मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ. जाट ने ग्रामीणों को बदलते मौसम में स्वास्थ्य की देखभाल, संतु...