चम्पावत, नवम्बर 22 -- चम्पावत एसएसबी में तीन दिनी वॉलीबॉल का समापन हुआ। फाइनल में एसएसबी की पंचम वाहिनी ने पिथौरागढ़ की 55 वीं वाहिनी को 2-1 से हराया। बाद में अंतर क्षेत्र प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया। चम्पावत एसएसबी परिसर में वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें पंचम वाहिनी चम्पावत ने पिथौरागढ़ की 55 वीं वाहिनी को हराया। इससे पहले पंचम वाहिनी चम्पावत और 11वीं वाहिनी डीडीहाट के बीच मैच खेला गया। जिसमें 5वीं वाहिनी विजेता बनीं। एक अन्य मैच में 55 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ ने 11 वी वाहिनी डीडीहाट को हराया। विजेता और उप विजेता टीम को पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने पुरस्कार दिए। यहां द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल व डॉ. वेदांतम मधुमिता, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार व ए राजा कुमार समेत तमाम अधिकार...