मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- रक्सौल, हिसं। एसएसबी 47 वीं बटालियन व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नशीली दवा के साथ मंगलवार को तस्कर गिरफ्तार हुआ। भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 408/02 पुरैनिया के पास एसएसबी 47 वीं बटालियन व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके नशीली दवा के साथ मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह पश्चिमी चम्पारण जिले के हरिपुर सिकटा का निवासी है। एसएसबी बटालियन चौकी के कंपनी कमांडर निरीक्षक बजरंग सिंह ने बताया कि खुफिया इनपुट पर संयुक्त छापेमारी की गयी। जब तस्कर भारतीय क्षेत्र से नशीली दवा की खेप लेकर नेपाल की ओर जा रहा था। एसएसबी अधिकारी गोपीचंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। एसएसबी व पुलिस टीम घटनास्थल के पास निगरानी में थी। इस बीच एक व्यक्ति बोरी लेकर संधिग्ध अवस्था में नेपाल प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। टीम के सदस्य ...