मुंगेर, अगस्त 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी की अनुमंडल कार्यालय स्थित एफ कंपनी की ओर से 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के मार्गदर्शन एवं सहायक कमांडेंट मनु सिंह बेनीवाल ने एसएसबी जवानों के साथ मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा रैली अंबेडकर चौक, बनवर्षा, दरियापुर, तितपानियां, छोटी मधुबन, बड़ी मधुबन दामनकोल, कुल्हड़िया, प्रसन्डो, मुख्य बाजार से गुजरते हुए आम जनता को हर घर तिरंगा लगाने की अपील किया। सहायक कमांडेंट मनु सिंह बेनीवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम लोगों में देशभक्ति की भावना के साथ भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रति लोगों को जागरूक करता है। भारत सरकार की इसी मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सशस्त्र सीमा बल 16वी...