महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एसएसबी 22वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिवसीय बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ठूठीबारी स्थित शिशु विद्यालय जूनियर हाईस्कूल परिसर में किया गया। उद्घाटन एसएसबी के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार मेधी ने किया। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के चयनित 30 युवक-युवतियां प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसरों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर उप कमांडेंट महावीर भामु, सहायक कमांडेंट मयंक गुप्ता एवं प्रिया यादव, निरीक्षक सुमित कुमार, प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, क...