श्रीनगर, अगस्त 6 -- केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, श्रीनगर में 9 वां उप-निरीक्षक (विभागीय भर्ती) कोर्स के आयोजित दीक्षांत परेड में एसएसबी के उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि नव प्रशिक्षु की सलामी ली। उपमहानिरीक्षक सुभाष चन्द नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि के दौरान नव-प्रशिक्षु को श्रेष्ठतम प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास किया गया है। एसएसबी के उपमहानिरीक्षक नेगी ने विश्वास जताया कि नव-प्रशिक्षु बल के मूल मन्त्र राष्ट्र सुरक्षायः कृत संकल्पोस्ति को ग्रहण कर राष्ट्र सेवा व जन सेवा में समर्पित रहेगा एवं देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में योगदान देगा। उम्मीद जताते हुए कहा कि नव प्रशिक्षु वाहिनी में जाकर अपने दायित्वों को पूर्ण ईमानदारी व लगन के साथ निभाएगा और बल एवं राष्ट्र का नाम ऊंचा करेगा। इस मौके पर ...