किशनगंज, अगस्त 10 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को 12वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज में कमांडेंट बरजीत सिंह के नेतृत्व में रक्षाबंधन का पावन पर्व फरिंगगोला स्थित बटालियन हेडक्वार्टर में हर्षोल्लास एवं भावनात्मक माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर किशनगंज शहर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, सैनिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों, ॐ शांति ॐ संस्था की बहनों ने अधिकारियों एवं एसएसबी जवान भाइयों की कलाई पर प्रेम, सम्मान और भाईचारे का प्रतीक राखी बांधी। यह भावनात्मक दृश्य देशभक्ति, अपनत्व और सुरक्षा के उस अटूट बंधन का प्रतीक था, जो सैनिकों और देशवासियों को सदैव जोड़कर रखता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...