औरंगाबाद, अगस्त 30 -- 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक युवक को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव के समीप रामनगर बाजार के पास की गई। गुप्त सूचना के आधार पर कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर बी समवाय कालापहाड़ के सहायक कमांडेंट शिवराम कृष्णन के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ टंडवा और औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान दुआरी गांव निवासी मिथुन कुमार (20 वर्ष), पिता उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 7.65 एमएम बोर की एक देशी निर्मित पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और सिम के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक और बरामद हथियार को आवश्यक कार्रवाई के लिए टंडवा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। ...