लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल एपीएफ के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीमा स्तंभों की मरम्मत कराने एवं उसमें आवश्यक सुधार करने, अतिक्रमण के मामलों की समीक्षा एवं समाधान के लिए संयुक्त प्रयास करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा, समन्वय एवं सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी माधव चंद्र घोष व समवाय गौरीफंटा के मार्गदर्शन में चौकी कजरिया पर भारत नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। बैठक में सीमा पर लगे स्तंभों की जांच व सुरक्षा के साथ उनकी मरम्मत कराने पर सहमति हुई। इसके अलावा बैठक में सीमा पर नोमेंस भूमि के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण के मामलों की समीक्षा कर उनके संयुक्त समाधान का प्रयास करने पर दोनों देशों के अधिक...