अररिया, मार्च 12 -- जोगबनी पुलिस ने टिकुलिया वार्ड तीन में बड़ी मात्रा में बरामद की नशीली दवा जोगबनी एसएसबी ने दो ग्राम स्मैक के साथ खजूरबाड़ी के एक युवक को दबोचा जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी पुलिस ने मंगलवार को लावारिस हालत में बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया है। पुलिस ने यह कारवाई जोगबनी के टिकुलिया वार्ड तीन मुर्गा फॉर्म के पीछे की है। बरामद नशीली सुई में लूपिजेसिक 390 पीस, फेनारगन सुई 280 पीस, डाईजेपाम सुई 380 पीस, एविल सुई 480 पीस शामिल हैं। इस संबंध में जोगबनी थाध्याक्षय राजीव कुमार आजाद ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। वही दूसरी ओर जोगबनी एसएसबी ने कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह के नेतृत्व में दो ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है। पकड़ाए युवक मो. आशिक खजूरबाड़ी का रहने वाला है। ए...