रांची, अगस्त 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिंदपीढ़ी बंशी चौक की रहने वाली महिला ने 1.44 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत एसएसपी से की है। दर्ज शिकायत में पीड़िता ने साइबर अपराधियों के गिरोह द्वारा उनके पति ओबैदुल्लाह अंसारी को गिरोह के डिलेवरी ब्वाय के रूप में काम कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने दर्ज शिकायत में हिंदपीढ़ी के साबिर अंसारी को आरोपी बनाया है। पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा कि साइबर ठगी के केस में उनके पति फिलहाल मुंबई जेल में बंद हैं। पीड़िता ने कहा कि साबिर का भट्टी चौक स्थित एक सैलून की दुकान है। उनके पति की साबिर से दूर की रिश्तेदारी है। इसी बीच आरोपी साबिर ने उनके पति को ठेकेदारी का व्यवसायी करने के नाम पर झांसे में लिया। वह कई शहरों में उन्हें भेजा। साबिर उनके पति से लेबर पेमेंट के नाम पर कई अलग-अलग खातों से पैसा निकलवाता...