अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली के काशीराम मोहल्ला की एक घटना में एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने चार के खिलाफ छेडछाड, मारपीट, तोड़फोड़ और दुष्कर्म की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने दलित युवती से जुड़े इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। शिकायत में पीड़िता का कहना है कि उसको आवास में अकेला पाकर मूलरूप से राजस्थान निवासी और यहीं पर रहने वाला नरेश यादव दरवाजा खटखटा भीतर घुस आया तथा उसको जमीन पर गिरा छेड़छाड़ की और छोटे भाई को मारा। इसके बाद उसके तीन अन्य साथी भीतर घुस आए और आवास छोड़कर भाग जाने को कहा। ऐसा न करने पर छोटी बहन के साथ बलात्कार करने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...