मेरठ, मई 28 -- ऑ ब्लॉक निवासी संजय पत्नी पूनम के साथ खाना खाकर रात के समय घर के पास सड़क पर घूम रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने संजय को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे संजय के पैर की हड्डी व कंधे में चोट लग गई। उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद पैर में प्लेट व कंधे में रोड डाली। महिला ने बताया कि हादसे के बाद गंगानगर पुलिस को कार का नंबर बताते हुए मामले की जानकारी दी ग लेकिन पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पूनम ने एसएसपी को तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...