बदायूं, अप्रैल 24 -- एसएसपी से शिकायत के बाद मूसाझाग थाना पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के घुमरईया के रहने वाले मोतीराम ने बताया कि उनका 13 साल का बेटा मिथुन बीते 15 अप्रैल को लापता हो गया। मोतीराम के अनुसार, उनका बेटा शाम चार बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गया था और तब से उसका कोई पता नहीं चला है। घटना के समय वह नीली शर्ट और काली पैंट पहने हुए था। इसके बाद मोतीराम थाना मूसाझाग पहुंचे, जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। मजबूर होकर उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर अब पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...