अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अयोध्या का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर से मिला। व्यापारी नेताओं ने कहा कि अयोध्या में पूर्व जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लता मंगेशकर चौक और टेढ़ी बाजार चौराहे से अयोध्या में व्यापारियों के मॉल लाने वाले वाहनों, एवं यात्रियों के चार पहिया वाहनों को आने जाने की अनुमति प्रदान किया था, जो कुंभ के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण कुछ समय के लिए बंद हो गया था, परंतु स्थिति सामान्य होने के बाद भी रोक अभी तक जारी है, जिससे अयोध्या पूरे जिले से कट गया है, और अयोध्या का व्यापारी परेशान है। गोल्फ कार्ट को टेढ़ी बाजार चौराहे से सख्ती से नियमित चलाने की मांग की, जिससे अयोध्या के नागरिक जिला चिकित्सालय, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टे...