मुजफ्फरपुर, जून 26 -- साहेबगंज। वासुदेवपुर सराय की रमिता देवी ने एसएसपी को आवेदन दिया है। इसमें पति सुवेश कुमार को आरोप मुक्त करने की मांग की है। उसने आवेदन में कहा है कि उसके पति हरियाणा के यमुना नगर जिले के फरकपुर उतर रेलवे के जगाधरी वर्कशॉप में पदस्थापित है। घटना के दौरान पति बिहार में नहीं थे। वह वर्कशॉप में ड्यूटी कर रहे थे। वहां बायोमेट्रिक हाजिरी बनती है। उसके पति के मोबाइल सीडीआर से भी पता किया जा सकता है। बावजूद उसके पति को अभियुक्त बना दिया गया। पैतृक घर पर इश्तेहार चिपका दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...