बुलंदशहर, जुलाई 15 -- अनूपशहर पुलिस पर क्षेत्र में करीब एक माह पहले 13वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। सोमवार को अधिवक्ता प्रदीप कुमार अशोक के साथ अनूपशहर के एक गांव के पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। इसमें पीड़ित पक्ष ने बताया कि 19 जून को उनके परिवार की 13वर्षीय लड़की के साथ गांव के ही दबंग व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली, किंतु आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। आरोपी के फरार रहने के चलते पीड़ित पक्ष को जानमाल का खतरा बना हुआ है। आरोपी द्वारा कोतवाली पुलिस से साठगांठ कर पीड...