बुलंदशहर, जून 30 -- पहासू क्षेत्र के गांव बरौला निवासी महिला द्वारा एसएसपी से लगाई गुहार के बाद थाना पुलिस ने दहेज में कार की मांग के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने वाले ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरौला निवासी बिन्नामी की पुत्री विपिन कुमारी की शादी छः वर्ष पूर्व गांव सुरजावली निवासी दीपचंद के बेटे गोपाल उर्फ हरेंद्र से हुई थी। यह हरेंद्र की दूसरी शादी थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसे शादी ने दिए कम दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। विपिन कुमारी के अनुसार ससुराल ने उसके साथ मारपीट की जाती थी तथा दो- दो दिन तक भूखा रखा जाता था। पिछली 28 मई को पति तथा अन्य लोगों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत लेकर पहासू थाने गई लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नहीं की। हारकर पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर अपनी ...