मथुरा, नवम्बर 4 -- पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 60 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। इसे जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया जायेगा। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित चिकित्सालय में उत्तर-प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसएसपी श्लोक कुमार ने किया। इस दौरान एसएसपी ने सबसे पहले रक्तदान किया। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि रक्तदान महादान-जीवनदान है। एक यूनिट खून किसी भी जरुरतमंद को जीवन दे सकता है। इसके लिये आम जन को आगे आना चाहिये। इस दौरान पीआरओ अनुराग चौधरी पुलिस के जवान व आरटीसी प्रशिक्षणार्थियों समेत 60 पुलिस कर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...