बुलंदशहर, अगस्त 14 -- एसएसपी दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा रैली निकाली। तिरंगा रैली के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर 'जय हिंद' और 'वंदे मातरम' के गगनभेदी नारे लगाते हुए एकता, अखंडता और देशप्रेम का संदेश दिया। आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली कालाआम चौराहे से लल्ला बाबू चौराहा, डीएवी फ्लाईओवर, बस स्टैंड, अंसारी चौक, डिप्टीगंज आदि स्थानों से होते हुए रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर मुख्य मार्गों पर मार्च करते हुए राष्ट्रीय एकता, ...