हरिद्वार, मार्च 1 -- विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैम्पियन के बीच विवाद के बाद जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कड़ा रूख अपनाया है। एसएसपी ने शुक्रवार देररात बैठक कर अधीनस्थों को आड़े हाथ लिया। कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर कतई कोताही नहीं बरती जाए। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रोशनाबाद में कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि कानून व्यवस्था का मजाक बनाने वाले हर व्यक्ति से सख्ती से पेश आया जाए। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर नजीर पेश करें। कहा कि नशा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने वीकेंड तथा त्योहारों के समय ट्रैफिक मैनेजमेंट पर फोकस करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...