धनबाद, अक्टूबर 10 -- महुदा, प्रतिनिधि। जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरूवार को तेलमच्चो चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंतर जिला तेलमच्चो चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण तेलमच्चो चेक पोस्ट पर सतर्कता और निगरानी को और अधिक सख्त किया जाए। उन्होंने बेरिकेड की संख्या बढ़ाने, चेक पोस्ट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात एसएसपी ने महुदा थाना का भी भ्रमण किया। उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई, अभिलेखों के रख रखाव और पुलिस कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। साथ ही लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और जनता की शिकायतों का त्वरित न...