फिरोजाबाद, जून 9 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को 23 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। 18 उप निरीक्षकों को लाइन से थानो में तैनाती दी है। एसएसपी ने उप निरीक्षक शिव भान सिंह राजावत को चौकी प्रभारी राज का ताल, विकल सिंह ढाका को चौकी प्रभारी पेमेश्वर गेट, प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी रेलवे रोड, विनय गोस्वामी को चौकी प्रभारी गांधी पार्क, अंकित कुमार चौकी प्रभारी चंद्रवार, रोहित कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा शिकोहाबाद तथा प्रताप को चौकी प्रभारी केला देवी मंदिर का चार्ज दिया है। उप निरीक्षक जितेंद्र पल राजौरिया को नसीरपुर, वीरेश कुमार को खैरगढ़, प्रकाश सिंह व सुधीर कुमार को अरांव, प्रबल प्रताप सिंह नगला सिंघी, बनवारीलाल नगला सिंघी, गौरव वर्मा पचोखरा, रामकुमार रजावली, अलका रानी रसूलपुर तथा...