एटा, अगस्त 29 -- गुरुवार को सोशल मीडिया पर स्वाट टीम प्रभारी का फोटो वायरल होने के मामले में एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले की जांच सीओ अलीगंज को सौंपी गई है। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार को गिफ्ट देते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ था उस मामले में संज्ञान लेते हुए स्वाट टीम प्रभावी विनोद कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले की पूरी जांच करने के लिए सीओ अलीगंज नीतिश गर्ग को जांच दी गई है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था। इसमें जैथरा क्षेत्र का युवक उन्हें गाय गिफ्ट कर रहा था। गिफ्ट देने वाले युवक पर कई मुकदमें दर्ज बताए गए थे। यह फोटो काफी चर्चा में आ गया था। मालूम हो कि बुधवार को जैथरा के कॉलेज के मैदान में धाकड़ दंगल का आयोजन हुआ था। उसमें कुछ लोगों को सम्मानित किया गया थ...