मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- भीषण शीतलहर और गिरते तापमान के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए गरीबों में कंबल वितरित किए। एसएसपी ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, शिव चौक आदि पर पहुंचकर सड़क किनारे सो रहे गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए । साथ ही उनसे आत्मीय संवाद भी किया, उनका हालचाल जाना और ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहा कि "पुलिस का दायित्व केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहकर उनकी सहायता करना भी है। इस मानवीय पहल से जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और राहत दिखाई दी उनके द्वारा भावुक होकर एसएसपी का आभार व्यक्त किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...